HomeHaryana Newsयह चुनाव संविधान की लड़ाई है, हम मोहब्बत फैलाते हैं और वे...

यह चुनाव संविधान की लड़ाई है, हम मोहब्बत फैलाते हैं और वे लोग नफरत-राहुल गांधी ने बीजेपी-आरएसएस पर साधा निशाना

नूंह । हरियाणा के नूंह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि ये संगठन देश में नफरत और लोगों को बांटने की राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं। राहुल ने सभी लोगों से अपील की कि वे एकजुट होकर इस नफरत को मिटाने के लिए आगे आएं।कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम देश को जोड़ें और एकजुट रखें। लड़ाई संविधान की है। हम मोहब्बत फैलाते हैं, और वे लोग नफरत फैलाते हैं। उन्होंने बीजेपी को छोटे-छोटे दलों के समूह के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि ये सभी बीजेपी की ए,बी,सी,डी,ई,एफ टीम हैं। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे इन दलों को समर्थन न दें और कांग्रेस को वोट देकर देश को एकजुट और मजबूत करें।

राहुल गांधी ने हरियाणा के युवाओं को रोजगार की स्थिति के बारे में कहा कि युवाओं को अमेरिका में रोजगार मिलेगा, लेकिन यहां नहीं मिल रहा है। हमारे पीएम नरेंद्र मोदी बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन ये नहीं बताते कि हरियाणा बेरोजगारी में पहले नंबर पर कैसे पहुंचा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार केवल अरबपतियों की हितैषी है और गरीबों और किसानों का कर्ज माफ नहीं करती। अमीरों का करती है।उन्होंने आगे कहा कि यह चुनाव संविधान को बचाने का चुनाव है। देश के गरीबों, किसानों और मजदूरों को जो भी मिला है, वह संविधान की बदौलत ही मिला है लेकिन बीजेपी और आरएसएस के लोग संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।

यदि संविधान नहीं रहा, तो गरीबों के हाथ में कुछ नहीं बचेगा और आपका सारा धन 20-25 लोगों के पास चला जाएगा। उन्होंने कहा कि इसलिए कांग्रेस पार्टी हर चुनाव में संविधान बचाने की बात करती है और उसके लिए लड़ाई लड़ती है।
राहुल गांधी का यह भाषण ऐसे समय में सामने आया है जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और सभी दल अपनी राजनीतिक रैलियों और जनसभाओं के जरिए मतदाताओं को आकर्षित करने में लगे हैं। राहुल की यह अपील कांग्रेस की चुनावी रणनीति का एक अहम हिस्सा है, जिसमें वे अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को चुनौती देने का प्रयास है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments