आईसीसी टी20 विश्व कप में नामीबिया गेंदबाज रूबेन ट्रम्पेलमैन ने ओमान के खिलाफ हुए मुकाबले में लगातार दो विकेट लेकर एक अहम उपलब्धि हासिल की है। इसी के साथ ही ट्रम्पेलमैन पहले ओवर की पहली ही दो गेंदों पर लगातार विकेट लेने वाले नामीबिया और विश्व के पहले गेंदबाज बने हैं। ट्रम्पेलमैन की घातक गेंदबाजी के आगे ओमान की बल्लेबाजी ढ़ह गयी। इससे पहले एकदिवसीय विश्वकप में ट्रम्पेलमैन ने पहली ही गेंद पर विकेट लिया था।
ट्रम्पेलमैन ने पहले ओमान के कश्यप प्रजापति और फिर कप्तान आकिब इलियास को आउट किया। इस गेंदबाज के सामने ओमान के बल्लेबाज विवश दिखे। के तेज गेंदबाज रूबेन ट्रम्पेलमैन ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में अपने पहले ही ओवर में दो लगातार गेंद पर विकेट लिया। 26 साल के इस गेंदबाज का जन्म साउथ अफ्रीका के डरबन में हुआ हालांकि वह नामीबिया की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं।आईसीसी टी20 विश्व कप में पहले ओवर की पहली दो गेंद पर विकेट चटकाने वाले ट्रम्पेलमैन नामीबिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले इस टूर्नामेंट में यह कारनामा किसी गेंदबाज ने नहीं किया था।
सबसे अधिक रन देने वाले दूसरे गेंदबाज बने जेरेमी गॉर्डन
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में कनाडाई तेज गेंदबाज जेरेमी गॉर्डन की जमकर पिटाई हुई। जेरेकी के एक ही ओवर में 33 रन गये। ये ओवर भी 11 गेंदों में पूरा हुआ। ये टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का दूसरा सबसे महंगा ओवर रहा है। इसके साथ ही जेरेमी सबसे अधिक रन देने के मामले में इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के क्लब में शामिल हो गए। 2007 टी20 विश्वकप में ब्रॉड के एक ही ओवर में भारत के युवराज सिंह ने छह छक्के लगाकर 36 रन बनाये थे।
इस मैच में 14वां ओवर करने जेरेमी आये। उनके ओवर की पहली ही गेंद वाइड रही। इसके बाद पहली ही गेंद पर एंड्रीज गॉस ने छक्का लगा दिया। इसके बाद दूसरी गेंद को चौके के लिए बाउंड्री के बाहर भेज दिया। तीसरी गेंद उन्होंने वाइड फेंकी।इसके बाद फिर दो गेंदें लगातार नो बॉल रहीं। तीसरी गेंद पर आरोन जोंस ने छक्का लगा दिया। वहीं अगली गेंद फिर वाइड रही। चौथी गेंद पर जोंस ने एक रन लेकर छोर बदल लिया। पांचवीं गेंद पर गॉस ने छक्का लगा दिया। इसके बाद छठी और आखिरी गेंद पर चौका मारा। इस प्रकार अमेरिकी बल्लेबाजों ने गॉर्डन के 11 गेंद के इस ओवर में कुल 33 रन लिए। टी20 विश्व कप में एक ओवर में सबसे ज्यादा 36 रन देने का शर्मनाक रिकॉर्ड ब्रॉड के नाम है। वहीं अब जेरेमी 33 रन लुटाकर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान के इजातुल्लाह दवलतजई हैं जिन्होंने 2012 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 32 रन दिये थे।