HomeNational Newsपंजाब- दिल्ली समेत कई राज्यों में घने कोहरे के साथ पड़ेगी कड़ाके...

पंजाब- दिल्ली समेत कई राज्यों में घने कोहरे के साथ पड़ेगी कड़ाके की ठंड

नई दिल्ली । मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और हल्की बारिश की संभावना जताई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तेज हवा के साथ आने वाले कुछ दिनों ठंड बढऩे के आसार जताए गए हैं। यूपी और पंजाब के कई जिलों में सुबह और रात के समय कोहरा पडऩे लगा है। उत्तर भारत में सुबह और शाम के वक्त कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। तापमान में गिरावट देखी जा रही है। सुबह के समय उत्तर प्रदेश और पंजाब के कई जिलो में घना कोहरा दिखाई दिया। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली, यूपी और बिहार में ठंड के और बढऩे का अनुमान जताया है। साथ ही भारतीय मौसम विभाग ने असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया है।

आईएमडी ने बताया कि पहाड़ी राज्यों में हल्की बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी। इसके चलते मैदानी क्षेत्रों में ठंड और बढ़ सकती है। राष्ट्रीय राजधानी के मौसम की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर में पारा गिर रहा है। सर्दियां बढ़ रही हैं, लेकिन प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो रहा है। दिल्ली में मंगलवार को एक्यूआई 328 दर्ज किया गया। दिल्ली का एक्यूआई लगातार 300 के पार है। जो कि यह बहुत खराब श्रेणी में है। इसलिए मंगलवार सुबह भी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में प्रदूषण की धुंध छाई रही। सीपीसीबी के मुताबिक, दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का एक्यूआई लेवल कुछ इस प्रकार रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments