HomeNational Newsराजस्थान में कोई गठबंधन नहीं होगा....सातों सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस

राजस्थान में कोई गठबंधन नहीं होगा….सातों सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस

जयपुर : राजस्थान कांग्रेस ने उपचुनाव में बिना गठबंधन मैदान में उतरेगी । कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि उपचुनाव में हम किसी से गठबंधन नहीं कर रहे हैं। पार्टी सातों सीटों पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस वॉर रूम में सातों विधानसभा सीटों पर पैनल तैयार करने और गठबंधन के मुद्दे पर कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई। बैठक के बाद डोटासरा ने कहा, हमारी सातों सीटों पर तैयारी और हम सातों सीटें जीतने जा रहे है। कांग्रेस ने सातों सीटों पर उम्मीदवारों के पैनल तय कर लिए हैं।

सातों सीटों पर अलग-अलग उम्मीदवारों के पैनल भेजने वाले हैं, उसकी चर्चा कर ली है । बैठक में डोटासरा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, पूर्व विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी, राष्ट्रीय महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह और तीनों सह प्रभारी सचिव भी मौजूद थे।डोटासरा ने कहा कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सातों सीटों पर उम्मीदवारों का पैनल तय कर हाईकमान को भेज रही है।

अब हाईकमान गठबंधन पर कोई निर्देश दे दे तो उससे हम बंधे हुए हैं, लेकिन हमारा मत सातों सीटों पर लड़ने का है।उन्होंने कहा कि सातों सीटों पर हमारा पैनल प्रदेश प्रभारी रंधावा हाईकमान के पास लेकर जा रहे हैं। हाईकमान के साथ चर्चा करने के बाद कभी भी टिकट घोषित हो जाएंगे। वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रंधावा ने कहा कि गठबंधन के लिए अगर किसी ने संपर्क किया होगा, तब दिल्ली में चर्चा करुंगा। लेकिन, राजस्थान कांग्रेस ने सातों सीटों पर पैनल दिया है। राजस्थान कांग्रेस ने अपने बलबूते चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments