HomeHaryana Newsजल्द पूरा होगा गन्नौर स्थित अंतरराष्ट्रीय बागवानी मंडी का कार्य : नायब सिंह...

जल्द पूरा होगा गन्नौर स्थित अंतरराष्ट्रीय बागवानी मंडी का कार्य : नायब सिंह सैनी

चंडीगढ़  – हरियाणा के मुख्यमंत्री  नायब सिंह सैनी शुक्रवार को बहादुरगढ़ से चंडीगढ़ आते समय गन्नौर स्थित गुप्ति धाम में पहुंचे और गुप्ति सागर महाराज के दर्शन किए।इस अवसर पर मुख्यमंत्री  नायब सिंह सैनी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार विकास कार्यों को लेकर गंभीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि गन्नौर में स्थित अंतरराष्ट्रीय बागवानी मंडी का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है और जल्द ही इसे पूरा कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि बवाना से कुंडली तक मेट्रो को मंजूरी मिल चुकी है और उस पर काम भी शुरू हो चुका है। रैपिड रेल को लेकर उन्होंने कहा कि एनएच-44 पर वाहनों का दबाव ज्यादा है ऐसे में दिल्ली से पानीपत रैपिड मैट्रो का काम भी जल्द शुरू कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी विकास कार्यो को गति दी जाए।इस मौके पर गन्नौर से विधायक देवेंद्र कादियान, खरखौदा से विधायक पवन खरखोदा सहित अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments