HomeHaryana Newsपूरी दुनिया भारत के युवाओं की प्रतिभा का लोहा मानती- जेपी दलाल

पूरी दुनिया भारत के युवाओं की प्रतिभा का लोहा मानती- जेपी दलाल

चण्डीगढ – प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि भारत के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं हैं। भारत के युवा आज पूरी दुनिया में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो समाज अपने बच्चों को प्रोत्साहन देता है, वह समाज कभी पीछे नहीं रह सकता। कृषि एवं पशुपालन मंत्री  दलाल रविवार को बवानी खेड़ा हलके के गांव मिलकपुर में होनहार बच्चो के सम्मान में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। कृषि मंत्री ने कक्षा 6 से 12 तक के होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कृषि मंत्री  दलाल ने युवा मंडल को दो लाख रुपए की सहायता राशि देने को घोषणा की। उन्होंने कहा गांव के विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी।

उन्होंने गांव पंचायत द्वारा रखी गई सभी मांगों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष रख कर उनको पूरा करवाने का आश्वासन दिया। कृषि मंत्री  दलाल ने कहा कि भारत युवा शक्ति का देश है। युवाओं को अपनी ऊर्जा का प्रयोग देश और समाज के विकास और उन्नति में करना चाहिए। उन्होंने कहा समाज को सही दिशा देने में युवाओं की सबसे बड़ी भूमिका होती है। युवा किसी भी परिस्थिति से निपटने में सक्षम होते हैं। आज पूरी दुनिया भारत की युवा शक्ति की तरफ आशा भरी नजर से देख रही है। दुनिया के सभी विकसित देशों में बड़े बड़े पदों पर भारत के युवा हैं, जो एक गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को चाहिए कि वे युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाएं।

उन्होंने मिलकपुर ग्राम युवा विकास मंडल और ग्राम पंचायत द्वारा युवाओं में प्रति स्पर्धा की भावना पैदा करने के कदम की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं में एक दूसरे से आगे बढ़ने की भावना विकसित होती है।उन्होंने गांव में गंदे पानी की निकासी का स्थाई प्रबंध करने, मिलकपुर से ओरंग नगर तक सड़क का निर्माण करने, गांव के पशु अस्पताल का नया भवन बनाने और पशु चिकित्सक के खाली पद को भरने, जोहड़ की रिटर्निंग वाल बनवाने जैसी मांगों को सीएम मनोहर लाल से मिल कर उनको हर संभव पूरा करवाने का आश्वासन दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments