नई दिल्ली । संसद के बजट सत्र के अंतिम दिन आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 5 साल के कार्यकाल में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने से लेकर ट्रासजेंडर्स को उनकी अपनी पहचान दिलाई और पद्म अवार्ड से सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं। संसद के बजट सत्र के अंतिम दिन लोकसभा में आज शनिवार को राम मंदिर निर्माण एवं राम लला प्राण प्रतिष्ठा पर चर्चा हुई। सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाम 4:58 बजे अपना संबोधन देने आए और 42 मिनट की स्पीच में अपनी सरकार की 5 साल की उपलब्धियां गिनाईं।
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि पिछला 5 साल देश के रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म और परफॉर्म का रहा है। उन्होंने कोरोना काल जैसी विपरीत परिस्थिति में भी संसद की कार्यवाही, पेपरलेस पार्लियामेंट की शुरुआत और 17वीं लोकसभा में 97फीसद प्रोडक्टिविटी की प्रशंसा भी की। पीएम मोदी ने कोरोना काल में सांसदों द्वारा सांसद निधि छोड़ने, सांसदों की 30फीसदी सैलरी कटौती, संसद की कैंटीन में समान रेट लागू करने को लेकर सांसदों के सहयोग की भी प्रशंसा की। वहीं उन्होंने कोरोना काल में कुछ सांसदों के निधन पर दुख भी जताया।
पीएम मोदी ने अपनी सरकार के 5 साल के कार्यकाल में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने, अंग्रेजों की दंड संहिता हटाकर न्याय संहिता लाने और तीन तलाक कानून से लेकर पेपर लीक-चीटिंग बिल, डेटा प्रोटक्शन बिल, 60 से अधिक गैर जरूरी कानूनों को हटाने का भी उल्लेख किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि हमारी सरकार ने 16 से 17 हजार ट्रांसजेंडर्स को पहचान प्रदान की और पद्म अवॉर्ड से सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि सरकार से जुड़ी योजनाओं का लाभ भी उन्हें मिलना शुरू हुआ।
पीएम मोदी ने कहा कि प्रेग्नेंसी के समय 26 वीक का अवकाश जैसे फैसलों की चर्चा दुनिया ने की। उन्होंने अपने संबोधन के अंत में कहा कि राम मंदिर निर्माण ने देश की भावी पीढ़ियों को देश के मूल्यों पर गर्व करने का मौका दिया। इस विषय पर बोलने में जहां कुछ लोग हिम्मत दिखाते हैं, वहीं कुछ लोग मैदान छोड़कर भाग जाते हैं। उन्होंने कहा कि आज सदन में जो व्याख्यान हुए, उसमें संवेदना, सहानुभूति और संकल्प भी हैं।