HomeNational Newsइंतजार खत्म! देवभूमि में आज से लागू होगा UCC,बनेगा देश का पहला...

इंतजार खत्म! देवभूमि में आज से लागू होगा UCC,बनेगा देश का पहला राज्य

देहरादून । उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) 27 जनवरी से लागू होगी। यह तारीख खास है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देहरादून आने से ठीक एक दिन पहले यूसीसी का कानून लागू होगा। सोमवार को ही यूसीसी पोर्टल भी शुरू किया जाएगा जिससे लोग ऑनलाइन इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि आगामी सोमवार 27 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में अपराह्न साढ़े 12 बजे कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस दौरान वे यूसीसी उत्तराखंड-2024 को लागू करने के लिए नियमावली और पोर्टल का उद्घाटन होगा। इसके साथ ही पोर्टल आम लोगों के लिए खुल जाएगा।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य बनेगा जहां समान नागरिक संहिता लागू होगी। उन्होंने बताया कि इस कानून को लागू करने के लिए सभी तैयारियां पूरी की गई हैं जिसमें नियमावली की मंजूरी और अधिकारियों का प्रशिक्षण शामिल है। उनका कहना था कि यूसीसी से समाज में समानता आएगी और सभी नागरिकों को समान अधिकार और जिम्मेदारियां मिलेंगीवहीं मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यूसीसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उन प्रयास का हिस्सा है जिसमें वे देश को एक संगठित, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत बनाना चाहते हैं।

उन्होंने बताया कि यूसीसी के तहत जाति, धर्म और लिंग के आधार पर भेदभाव करने वाले नागरिक मामलों से संबंधित सभी कानूनों में एकरूपता लाने की कोशिश की गई है। बात दें कि उत्तराखंड में यूसीसी लागू करना 2022 के विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का बड़ा वादा था। मार्च में फिर से सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में यूसीसी के प्रस्ताव को मंजूरी दी और मसौदा तैयार करने के लिए विशेषज्ञ समिति का गठन किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments