HomeHaryana Newsराज्य सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को डेयरी उद्योग चलाने के लिए बैंकिंग...

राज्य सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को डेयरी उद्योग चलाने के लिए बैंकिंग क्षेत्र से दिलाया जाएगा लोन : मनोहर लाल

करनाल (संदीप कुमार): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को डेयरी उद्योग चलाने के लिए बैंकिंग क्षेत्र से लोन दिलाया जाएगा ताकि युवा स्वरोजगार के साथ -साथ हरियाणा द्वारा पूरे देश को दूध आपूर्ति करने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए सर्वे करवाया गया था, जिसमें 60 प्रतिषत युवाओं ने डेयरी के क्षेत्र में स्वरोजगार अपनाने की इच्छा जताई थी। ऐसे युवाओं के सपनों को पंख लगाने के लिए राज्य सरकार बैंकिंग क्षेत्र से बात करके सहकारी विभाग के माध्यम से उनके डेयरी उद्योग को स्थापित करवाने में सहयोग करेगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रपति पद को सुशोभित कर दर्शाया है कि लोकतांत्रिक देश में परिश्रम से कुछ भी हासिल किया जा सकता है।

मनोहर लाल ने दानवीर कर्ण की नगरी तथा महान अंतरिक्ष वैज्ञानिक स्वर्गीय कल्पना चावला के जन्म स्थान करनाल में राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु का स्वागत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान के कारण भी करनाल का नाम आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है। उन्होंने राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के संघर्षपूर्ण जीवन के बारे में बताया और कहा कि उन्होंने कई बाधाओं को पार करके देश के प्रथम नागरिक के पद तक पहुंच कर जता दिया है कि हमारे लोकतांत्रिक देश में परिश्रम से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। उन्होंने हरियाणा के कृषक को मेहनती बताते हुए कहा कि आज देश में दूध की उपलब्धता जहां 444 ग्राम प्रति व्यक्ति है वहीं हरियाणा में प्रतिदिन प्रति व्यक्ति दूध की उपलब्धता 1127 ग्राम है। उन्होंने कहा कि हरियाणा का दुग्ध उत्पादन में देश में आज बेशक तीसरा स्थान है, परंतु उन्हें उम्मीद है कि किसानों के परिश्रम की बदौलत जल्द ही पंजाब व अन्य राज्य से आगे बढ़कर सर्वाधिक दूध उत्पादन वाला प्रदेश बन जाएगा।

उन्होंने कहा कि क्लोन के माध्यम से गिर नस्ल के बछड़े पैदा करने पर राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रयोग से नस्ल सुधार होगा और देश में दूध उत्पादन बढ़ेगा। मुख्यमंत्री ने इस संस्थान में रिसर्च करने वाले युवाओं द्वारा संस्थान का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी। उन्होंने ‘शिक्षार्थ आइये, सेवार्थ जाइये’ स्लोगन का जिक्र करते हुए कहा कि युवा संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं और यहां से निकलकर देश सेवा करते हैं। उन्होंने संस्थान के उपकुलपति को आग्रह किया कि इस राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान से उत्तीर्ण हुए पूर्व छात्रों का मिलन-समारोह भी करवाएं ताकि दूसरे युवा उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ सकें।

देशां में देश हरियाणा, जित दूध-दही का खाणा की बदौलत हरियाणा का युवा हर क्षेत्र में बढ़ रहा है आगे : मनोहर लाल ने हरियाणा के लिए प्रसिद्ध उक्ति ‘देशां में देश हरियाणा, जित दूध-दही का खाणा’ का हवाला देते हुए कहा कि इसी दूध की बदौलत हरियाणा का मजबूत युवा जहां खेलों में देश के लिए पदक ला रहा है, वहीं देश की सीमा पर प्रहरी बनकर दुश्मन को मुंह तौड़ जवाब देने में हमेशा आगे रहता है। उन्होंने इस अवसर पर डिग्री और डॉक्टरेट की उपाधि को प्राप्त करने वाले युवाओं को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि दीक्षांत समारोह न सिर्फ किसी विद्यार्थी के जीवन के लिए बल्कि किसी भी शिक्षण संस्थान के लिए बहुत महत्त्व रखता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments