नई दिल्ली । नए साल की शुरुआत भी इस बार कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच ही होगी। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को सुबह और रात के समय स्मॉग एवं मध्यम से घना कोहरा रहने की संभावना है। हालांकि आसमान साफ रहेगा, लेकिन 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। वहीं अधिकतम तापमान 17 डिग्री जबकि न्यूनतम नौ डिग्री रह सकता है। यलो अलर्ट भी जारी हो चुका है। इस बीच सोमवार को भी दिल्ली में दिन भर ठिठुरन भरी ठंड बनी रही।
दिन में हल्की धूप भी निकली, लेकिन उससे गलन ज्यादा कम नहीं हुई। दिल्ली के बहुत से इलाकों में कोल्ड डे से गंभीर श्रेणी के कोल्ड डे वाली स्थिति देखने को मिली। कोहरे के कारण सुबह के समय दृश्यता का स्तर भी प्रभावित हुआ। सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 5.4 डिग्री कम 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.5 डिग्री ज्यादा 10.3 डिग्री रहा। हवा में नमी का स्तर 98 से 74 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया। सफदरजंग पर सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता का स्तर केवल 600 मीटर तक दर्ज किया गया। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान अगर सामान्य से 4.5 डिग्री से 6.4 डिग्री के बीच रहता है और न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री या इससे कम रहता है तो इसे कोल्ड डे की स्थिति कहते हैं।
जबकि यदि अधिकतम तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री से भी नीचे दर्ज किया जाता है तो गंभीर श्रेणी के कोल्ड डे की स्थिति कही जाती है। इस दृष्टि से सोमवार को रिज क्षेत्र व आयानगर में कोल्ड डे जबकि पालम, नजफगढ़, नरेला और पूसा में गंभीर श्रेणी के कोल्ड डे वाले हालात रहे। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम बना रहेगा। सुबह स्माग एवं धुंध रहने की संभावना है। शाम व रात के वक्त भी यही स्थिति रहेगी। दिन में आसमान साफ बना रहेगा। अलबत्ता कहीं कहीं कोल्ड डे वाले हालात बने रहेंगे। अधिकतम तापमान 15 डिग्री जबकि न्यूनतम आठ डिग्री रह सकता है।