HomeHaryana Newsभारतवासियों की नई उम्मीदों और नई उमंगों की पूर्ति करेगा नया संसद-...

भारतवासियों की नई उम्मीदों और नई उमंगों की पूर्ति करेगा नया संसद- मुख्यमंत्री

चंडीगढ़ – मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने समस्त देशवासियों को नई संसद भवन में आधिकारिक रूप से कार्य संचालन की बधाई देते हुए कहा है कि आजादी के अमृत काल में नया संसद भवन सभी देशवासियों की उम्मीद और आकांक्षाओं की पूर्ति करने में एक महत्वपूर्ण केंद्र बिंदु साबित होगा।मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है। आजादी के अमृत काल में हम गुलामी की जंजीरों को पीछे छोड़ते हुए स्वाधीनता और भारत के गौरव को लगातार बढ़ने के लिए कार्य कर रहे हैं।

ऐसे में नई संसद भी सभी भारतीयों के लिए एक गर्व का विषय है । इसके साथ ही संसद भवन देश के भविष्य की लोकतांत्रिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, जिससे यह उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले वक्त में देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था और भी मजबूत होगी। मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने कहा कि जिस तरह से पुराने संसद भवन में देश के संविधान निर्माण से लेकर और धारा 370 जैसे अभूतपूर्व फैसले हुए, वैसे ही हर भारतवासी को यह उम्मीद है कि नया संसद भवन उनकी उम्मीद आकांक्षाओं को पूरा करेगा।इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि देश की यह संसद भारत के स्वर्णिम इतिहास का एक मील का पत्थर साबित होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments