लखनऊ । एक दिवसीय दौरे पर लखनऊ आए सलमान खुर्शीद ने पत्रकारों से बातचीत में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के मुकाबले विपक्षी दलों के एकजुट होने के सवाल पर कहा कि आगामी दिनों में सभी विपक्षी दलों की बैठक होनी है उसमें विपक्षी दलों की एकजुटता का मुद्दा हल हो जाएगा। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से जारी एक बयान के अनुसार खुर्शीद ने लखनऊ के कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित किया।
बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी, प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, नकुल दुबे प्रमुख रूप से मौजूद रहे। खुर्शीद ने समान नागरिक संहिता, जातिगत जनगणना, मणिपुर हिंसा तथा विपक्षी दलों के लोकसभा चुनाव में एकजुटता आदि मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने समान नागरिक संहिता पर सवाल उठाया कि 2018 में जब विधि आयोग का गठन हो चुका था तो अब पुन: इसके गठन की आवश्यकता क्यों है? खुर्शीद ने मणिपुर हिंसा के लिए पूरी तौर से केन्द्र की मोदी सरकार जिम्मेदार ठहराया। बैठक में खुर्शीद ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं के सुझाव मांगे।