चंडीगढ़ : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का आज उनके पैतृक गांव बादल में अंतिम संस्कार किया जायेगा। गुरुवार को दोपहर 1 बजे उनके घर से अंतिम यात्रा शुरू होगी, जो श्मशान घाट की बजाय उनके बगीचे पहुंचेगी। यहीं उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा, जहां बाद में उसी स्थान को स्मारक में तब्दील कर दिया जाएगा।
इस बीच पंजाब सरकार और जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बादल गांव में जिला मुक्तसर, जिला फाजिल्का, जिला फिरोजपुर व जिला फरीदकोट की पुलिस तैनात की गई है। पता चला है कि शिरोमणि अकाली दल और अन्य राजनीतिक दलों के नेता भी बादल को अंतिम विदाई देने पहुंचेंगे।
ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए गांव महाना से लंबी की ओर रूट डायवर्ट कर दिया है। इसके साथ ही डबवाली से दूसरे शहरों के लिए रूट डायवर्ट किया गया है।