बहराइच । यूपी के बहराइच जिले के यादवपुर गांव में भेड़िये के खौफ से लोग इतने डर हुए हैं कि उन्हें कुत्तों में भेड़िया नजर आ रहा है। इस उदाहरण यादवपुर में देखने को मिला जहां ग्रामीणों ने भेड़िये की आशंका में कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला। भेड़िये के हमले से वहां चिंता और डर बना हुआ है।बीती रात यादवपुर के लोधन पुरवा गांव में एक 12 साल के बच्चे पर भेड़िये ने हमला कर दिया था। इस घटना ने ग्रामीणों को इतना डरा दिया कि वे उसे मारने के लिए ढूंढने लगे। हमले में बच्चे के साथ-साथ दो अन्य लोग भी घायल हुए थे।
भेड़िये के खतरे के चलते ग्रामीणों ने पागल कुत्ते को भेड़िया समझ लिया और उसे पीट-पीटकर मार डाला। इस कुत्ते ने भी हाल ही में दो लोगों पर हमला किया था, जिससे गांव वाले और दहशत में थे। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारी रमेश कुमार यादव ने ग्रामीणों को सजग रहने की सलाह दी और कहा कि वे अपने घरों के दरवाजे बंद रखें। उन्होंने ग्रामीणों से जानवरों की पहचान के बारे में सही जानकारी देने की अपील की ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। बता दें देखने में भेड़िया कुत्ते की तरह ही नजर आता है।