नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का लक्ष्य अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी एकदिवसीय विश्व कप 2023 की तरह शानदार बल्लेबाजी करना है। एकदिवसीय विश्व कप 2023 में अय्यर ने 11 पारियों में 530 रन बनाए थे। तब उन्होंने दो अर्धशतकों के के साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में शानदार शतक भी लगाया था।
घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन के बाद एक बार फिर से राष्ट्रीय टीम में वापसी करने में सफल हुए हैं। अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किया गया है। वहीं इससे पहले खराब फॉर्म और शॉर्ट बॉल पर विकेट खोने के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। अब अपने वापसी के बाद श्रेयस आलोचकों को भड़के हैं। उन्होंने कहा , यह बहुत ही परेशान करने वाला होता है जब आपको ऐसे लोग सलाह देते हैं जिन्होंने कभी भी 150 किलोमीटर प्रति घंट तेज गेंद कभी खेली भी नहीं है। उनको अधिकार है कि वे अपनी बात को रखें पर किसी खिलाड़ी को निशाना न बनायें।