रायपुररानी : रायपुररानी खंड के गांव बड़ौना में एक निर्माणाधीन शोरूम का लेंटर गिरने से दस मजदूर घायल हो गए हैं। इस घटना ने स्थानीय समुदाय में हड़कंप मचा दिया, जब अचानक मलबा गिरने से काम कर रहे मजदूरों में चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे मजदूरों को निकालने का कार्य शुरू किया। इस दौरान स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत रायपुररानी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद, तीन मजदूरों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें पंचकूला के नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। वहां इन मजदूरों का इलाज आईसीयू में चल रहा है, जहां उनकी स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।
यह हादसा मंगलवार की शाम उस समय हुआ जब शोरूम की छत पर सरिया बांधा जा रहा था। मजदूर लेंटर पर काम कर रहे थे और कुछ कमरे में माल सप्लाई कर रहे थे। अचानक मलबा गिरने लगा, जिससे पूरा लेंटर नीचे आ गिरा। इस दौरान खान, घनश्याम, सकल देव, अशोक, जितेंद्र देव सहित कई मजदूर वहां मौजूद थे। घटना में कुछ मजदूरों को हल्की चोटें आई हैं। घायलों में शामिल एक श्रमिक नारायण ने बताया कि जब हादसा हुआ, तो सब लोग दौड़ पड़े। हमने मिलकर मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में घायलों का एक्सरे, एमआरआई और सीटी स्कैन किया गया, ताकि उनकी चोटों का सही आकलन किया जा सके।
इस मौके पर अस्पताल के सिविल सर्जन, पीएमओ जितेंद्र और अन्य डॉक्टरों की टीम घायलों के इलाज में जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि सभी घायलों की स्थिति को गंभीरता से लिया जा रहा है और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सहायता दी जा रही है। वही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और घायलों के बारे में रिपोर्ट लेने में जुटी रही। इस घटना के पीछे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों की जांच करने का भी आश्वासन दिया है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।