HomeNational News तमिलनाडु सरकार ने बिना इजाजत राज्य में CBI की एंट्री पर लगाई...

 तमिलनाडु सरकार ने बिना इजाजत राज्य में CBI की एंट्री पर लगाई रोक

नई दिल्ली । सीबीआई को तमिलनाडु में भी जांच से पहले राज्य सरकार से इजाजत लेनी होगी। तमिलनाडु सरकार ने भी बिना इजाजत राज्य में सीबीआई की एंट्री पर रोक लगा दी है। एम के स्टालिन की सरकार ने बुधवार को यह फैसला लिया। तमिलनाडु से पहले 9 राज्य जिनमें पश्चिम बंगाल, राजस्थान, केरल, मिजोरम, पंजाब, तेलंगाना भी शामिल है की सरकारों की तरफ से ऐसे फैसले लिए जा चुके हैं। हाल के दिनों में सीबीआई द्वारा विपक्षी नेताओं पर की जा रही कार्रवाई के बाद इन राज्यों के द्वारा केंद्रीय जांच ब्यूरो को मिलने वाली जांच के लिए आम सहमति वापस ले गई है।
ज्ञात रहे कि डीएमके सरकार ने यह फैसला राज्य सरकार के मंत्री वी।

सेंथिल बालाजी पर मंगलवार को हुई कार्रवाई के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद ली है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन के एक मामले की जांच के तहत मंगलवार को तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी और कुछ अन्य लोगों के परिसरों पर छापे मारे थे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इरोड के अलावा बालाजी के गृह जिले करूर में भी तलाशी ली गई थी। ईडी के अधिकारियों ने कहा कि यहां सचिवालय में बालाजी के कार्यालय के कमरे में भी तलाशी ली गयी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments