HomeNational Newsसुवेंदु अ‎धिकारी का दावा: तीन महीने में ‎गिर जाएगी ममता की सरकार

सुवेंदु अ‎धिकारी का दावा: तीन महीने में ‎गिर जाएगी ममता की सरकार

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया है कि तीन महीने बाद टीएमसी सरकार ‎गिर जाएगी। उन्होंने एक एक रैली को संबो‎धित करते हुए कहा ‎कि मेरी बात को ‎‎लिखकर रख ली‎जिये। उन्होंने कहा ‎कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 36 पर जीत दर्ज करेगी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार तीन महीने बाद गिर जाएगी।

बीजेपी नेता का यह बयान तब आया है जब दो दिन पहले ही तृणमूल प्रमुख एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया था कि केंद्र में बीजेपी कार्यकाल का केवल छह महीने बचा है क्योंकि लोकसभा चुनाव अगले साल फरवरी-मार्च में होंगे। सुवेंदु अधिकारी ने पूर्व मेदिनीपुर जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा ‎कि पिछली बार भाजपा ने राज्य में 18 लोकसभा सीटें जीती थी। इस बार, हम कम से कम 36 सीटें जीतेंगे। लोगों का सरकार से भरोसा उठ गया है। मेरी बात लिख लीजिए, तीन महीने बाद टीएमसी सरकार नहीं रहेगी।

सुवेंदु ने तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा ‎कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी राज्य में 18 से 36 सीटें जीतेगी। लोग अब ममता बनर्जी के साथ नहीं हैं। ममता बनर्जी ने भले ही कहा हो कि यह सेमीफाइनल है, ले‎किन मैं कहता हूं कि यह क्वार्टर फाइनल है। जब तक मैं तृणमूल में था, मैं उनका प्रचारक था। अब क्या होगा! इस बार हम तीन महीने में आपको अलविदा कह देंगे। आवास योजना को लेकर तृणमूल की शिकायतों के जवाब में उन्होंने कहा ‎कि हमारा लक्ष्य पंचायतों को चोरों से मुक्त कराना है।

हमने आवास योजना का पैसा नहीं रोका है, मैंने चोरी पकड़ ली। पंचायत चुनाव के बाद बीजेपी आई तो नई सूची होगी। हम चोरों को जेल भेजेंगे। इस मामले में टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि बीजेपी नेता हताश होकर ऐसी टिप्पणियां कर रहे हैं। भाजपा के पश्चिम बंगाल से 36 सीटें जीतने के अधिकारी के दावे पर घोष ने कहा कि पार्टी को खुली आंखों से सपने देखना बंद करना चाहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments