HomeNational Newsपहलवानों की गुहार पर सुप्रीम कोर्ट गंभीर

पहलवानों की गुहार पर सुप्रीम कोर्ट गंभीर

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन पर बैठे पहलवानों की याचिका पर गंभीरता दिखाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत ऐक्शन लिया।  मामले को गंभीर पाया और दिल्ली सरकार एवं दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अपडेट जारी है भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन पर बैठे पहलवानों की याचिका पर गंभीरता दिखाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत ऐक्शन लिया। सुप्रीम कोर्ट ने मामले को गंभीर पाया और दिल्ली सरकार एवं दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

डब्ल्यू एफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। आज 25 अप्रैल को तीसरा दिन है। सोमवार को इन पहलवानों ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। पहलवान विनेश फोगाट के साथ 6 अन्य महिला पहलवानों ने याचिका दायर कर कुश्ती महासंघ अघ्यक्ष ब्रजभूशण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के वकील नरेंद्र हुड्डा ने बताया कि, हमने आरोपी बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश मांगे। गंभीर आरोपों के बावजूद भी दिल्ली पुलिस इस केस में कोई एफआईआर दर्ज नहीं कर रही थी।

सुप्रीम कोर्ट ने मामले को गंभीर पाया और दिल्ली सरकार एवं दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। पहलवानों की ओर से पैरवी कर रहे एक और वकील कपिल सिब्बल ने सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ से कहा कि, पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं, 7 महिला पहलवानों ने शिकायत की है। इस मामले में स्नढ्ढक्र दर्ज नहीं हुई है। इस पर कोर्ट ने कहा कि हम शुक्रवार को सुनवाई करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments