HomeNational Newsखेल पुरस्कारों का ऐलान :मनु भाकर, डी.गुंकेश, हरमनप्रीत सिंह एवं प्रवीण कुमार...

खेल पुरस्कारों का ऐलान :मनु भाकर, डी.गुंकेश, हरमनप्रीत सिंह एवं प्रवीण कुमार को खेल रत्न, 32 को अर्जुन अवार्ड मिलेगा

नई दिल्ली। भारत सरकार ने मनु भाकर और डी गुकेश समेत 4 खिलाडिय़ों को खेल रत्न पुरस्कार देने का फैसला किया है। वहीं 32 खिलाडिय़ों को अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया है। मनु भाकर और डी गुकेश के अलावा हॉकी खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्लेयर प्रवीण कुमार को भी खेल रत्न पुरस्कार दिया गया है। इसके अलावा 32 खिलाडिय़ों को अर्जुन पुरस्कार मिला है।युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने गुरूवार को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 की घोषणा की। पुरस्कार विजेताओं को 17 जनवरी को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में भारत के राष्ट्रपति से पुरस्कार प्राप्त होंगे। समिति की सिफारिशों के आधार पर और उचित जांच के बाद, सरकार ने निम्न खिलाडिय़ों, कोच, विश्वविद्यालय और संस्थाओं को पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय लिया है।

इन्हें मिले अर्जुन पुरस्कार – जिन 32 खिलाडिय़ों को अर्जुन पुरस्कार मिला है उनमें ज्योति याराजी (एथलेटिक्स), अन्नू रानी (एथलेटिक्स), नीतू (मुक्केबाजी), स्वीटी (मुक्केबाजी), वंतिका अग्रवाल (शतरंज), सलीमा टेटे (हॉकी), अभिषेक (हॉकी), संजय (हॉकी), जरमनप्रीत सिंह (हॉकी), सुखजीत सिंह (हॉकी), राकेश कुमार (पैरा तीरंदाजी), प्रीति पाल (पैरा एथलेटिक्स), जीवनजी दीप्ति (पैरा एथलेटिक्स), अजीत सिंह (पैरा एथलेटिक्स), सचिन सरजेराव खिलारी (पैरा एथलेटिक्स), धरमबीर (पैरा एथलेटिक्स), प्रणव सूरमा (पैरा एथलेटिक्स), एच होकाटो सेमा (पैरा एथलेटिक्स), सिमरन जी (पैरा एथलेटिक्स), नवदीप (पैरा एथलेटिक्स), नितेश कुमार (पैरा बैडमिंटन), तुलसीमथी मुरुगेसन (पैरा बैडमिंटन), नित्या श्री सुमति सिवान (पैरा बैडमिंटन), मनीषा रामदास (पैरा बैडमिंटन), कपिल परमार (पैरा जूडो), मोना अग्रवाल (पैरा शूटिंग), रुबीना फ्रांसिस (पैरा शूटिंग), स्वप्निल सुरेश कुसाले (शूटिंग), सरबजोत सिंह (शूटिंग), अभय सिंह (स्क्वैश), साजन प्रकाश (तैराकी) और अमन (कुश्ती) शामिल हैं। खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार (आजीवन) सुच्चा सिंह (एथलेटिक्स) और मुरलीकांत राजाराम पेटकर (पैरा-तैराकी)।

द्रोणाचार्य पुरस्कार – द्रोणाचार्य पुरस्कार (नियमित श्रेणी)में सुभाष राणा (पैरा-शूटिंग), दीपाली देशपांडे (शूटिंग) और संदीप सांगवान (हॉकी) को दिया गया। द्रोणाचार्य पुरस्कार (आजीवन श्रेणी) में एस. मुरलीधरन (बैडमिंटन) और अर्मांडो एग्नेलो कोलाको (फुटबॉल) को मिला है। राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया को दिया गया है। मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी 2024 चंडीगढ़ विश्वविद्यालय (ओवरऑल विनर यूनिवर्सिटी), लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, (फस्र्ट रनर-अप यूनिवर्सिटी) और गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर (सेकेंड रनर अप यूनिवर्सिटी) को दिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments