HomeNational Newsअमित शाह पर अभद्र टिप्पणी पर विशेष अदालत ने राहुल गांधी को...

अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी पर विशेष अदालत ने राहुल गांधी को किया तलब

सुलतानपुर । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी को उनके खिलाफ दायर मानहानि याचिका में एमपी-एमएलए कोर्ट ने सोमवार को फैसला सुनाते हुए उन्हें 16 दिसंबर को कोर्ट में तलब किया है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के हनुमानगंज निवासी बीजेपी नेता विजय मिश्र ने राहुल गांधी के खिलाफ गृहमंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है।

विजय मिश्र के अधिवक्ता संतोष पांडेय ने बताया राहुल गांधी के खिलाफ चार अगस्त 2018 को मानहानि का वाद दायर किया गया था। आरोप है कि एक वीडियो फुटेज में भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई थी। मामला पांच साल से तलबी बहस में चल रहा था, जिसमें बीते दिनों तलबी बहस की गई थी। सोमवार को माननीयों की विशेष अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए सांसद राहुल गांधी को 16 दिसम्बर को तलब किया है। जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments