लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राज्यसभा सीटों के लिए रामजीलाल सुमन, जया बच्चन और पूर्व आईएएस अधिकारी आलोक रंजन को अपना उम्मीदवार नामित किया है। राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों पर सपा नेता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि पार्टी ने जया बच्चन, रामजी लाल सुमन और आलोक रंजन को मैदान में उतारा है। जहां जया बच्चन को फिर से राज्यसभा के लिए नामांकित किया गया है, वहीं रंजन के लिए यह पहली बार है।
15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव 27 फरवरी को होने हैं और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है। सुमन पूर्व सांसद हैं, सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी सहयोगियों में शुमार हैं। जया बच्चन अभिनेता अमिताभ बच्चन की पत्नी हैं। पार्टी वर्ष 2004 से ही उन्हें राज्यसभा भेजती रही है। पूर्व आईएएस अधिकारी रंजन समाजवादी पार्टी के पिछले कार्यकाल में प्रदेश के मुख्य सचिव थे और अधिकारी वर्ग में उनकी खासी पकड़ मानी जाती है। सपा के वर्तमान में राज्यसभा में तीन सदस्य राम गोपाल यादव, जावेद अली खान और जया बच्चन हैं।