HomeHaryana Newsमुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

चंडीगढ़ – हरियाणा के मुख्यमंत्री  नायब सिंह सैनी से गुरुग्राम में कोरिया हेराल्ड और देवू कॉरपोरेशन के अध्यक्ष तथा कोरिया हाउसिंग बिल्डर्स एसोसिएशन के चेयरमैन जंग वोन जू की अगुवाई में आए प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस मौके पर इंटरएक्टिव सेशन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में कोरियाई व्यवसायों को बढ़ने में सहायता देने के साथ साथ सरकार की ओर से पूरा सहयोग किया जाएगा। इसके अलावा, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के निकटवर्ती क्षेत्र में वर्तमान सरकार उपयुक्त भूमि चिन्हित करने में सहयोग करेगी, जिससे कोरियाई व्यवसायों को बढ़ने में सहायता मिलेगी। इस मौके पर विदेश सहयोग विभाग के मंत्री राव नरबीर सिंह और सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा भी उपस्थित रहे।

 नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा ने सहयोग के लिए फोकस क्षेत्र जैसे कि ऑटो टेक्सटाइल्स, खाद्य प्रसंस्करण, रियल एस्टेट पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि सिटी टू सिटी प्रोजेक्ट के लिए दक्षिण कोरिया के साथियों का हरियाणा में स्वागत है। शहर-दर-शहर सहयोग के माध्यम से सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने से पारस्परिक लाभ होगा।उन्होंने कहा कि भारत और दक्षिण कोरिया की संस्कृति में बहुत सारी समानताएं हैं। सांस्कृतिक और आध्यात्मिक रूप से दोनों देश एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। दक्षिण कोरिया और हरियाणा एक दूसरे के लिए बने हैं। हमारा लक्ष्य है कि हरियाणा के विदेश सहयोग विभाग के साथ मिलकर हम हरियाणा को अंतरराष्ट्रीय जगत पर एक नई पहचान दिलाएं।

हरियाणा गीता, कर्म की भूमि और भगवान श्रीकृष्ण की धरा है – मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा गीता की भूमि है। कर्म की भूमि है और भगवान श्रीकृष्ण की धरा है और वे इस पावन धरा पर कोरियन प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि हर वर्ष हरियाणा में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव मनाया जाता है, जिसमें एक देश पार्टनर देश होता है तथा इस बार अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में तंजानिया देश को पार्टनर कंट्री के रूप में जोड़ा है। उन्होंने कोरियन प्रतिनिधिमंडल से आग्रह करते हुए कहा कि दक्षिणी कोरिया के साथ हमारा बहुत पुराना नाता है और हम चाहते हैं कि अगली बार अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में कोरिया भी हमारा पार्टनर देश बने।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा में तीसरी बार बनी सरकार- मुख्यमंत्री

 नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनी है। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि हरियाणा में बिजनेस के तौर पर स्वागत करते हैं और हरियाणा सरकार द्वारा कोरिया को पूरा सहयोग दिया जाएगा, किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।

स्टारलेक सिटी प्रोजेक्ट को हरियाणा में भी लाना चाहते है – श्री जंग वोन जू

इससे पहले, कोरियन प्रतिनिधिमंडल और कोरिया हेराल्ड और देवू कॉरपोरेशन के अध्यक्ष तथा कोरिया हाउसिंग बिल्डर्स एसोसिएशन के चेयरमैन श्री जंग वोन जू ने कहा कि वे और उनका प्रतिनिधिमंडल हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह का आभार व्यक्त करते है, जिन्होंने उन्हें आज यहां पर बुलाकर सम्मान देने का काम किया है।कोरिया हेराल्ड और देवू कॉरपोरेशन के अध्यक्ष जंग वोन जू ने मुख्यमंत्री को हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनने पर भी बधाई दी।

उन्होंने कहा कि आज कोरिया के इस प्रतिनिधिमंडल में 21 रीजनल हेड शामिल हैं, जिनकी कोरिया की हाउसिंग इंडस्ट्री में लगभग 30 प्रतिशत हिस्सेदारी है। उन्होंने बताया कि उनकी एसोसिएशन द्वारा वियतनाम में स्टारलेक सिटी प्रोजेक्ट स्थापित किया जा रहा है और वे चाहते है कि इस परियोजना को आगे बढ़ाते हुए भारत के हरियाणा में लाया जाए। उन्होंने बताया कि कोरियन प्रतिनिधिमंडल द्वारा 22 कंपनियों के 70 डेलीगेट हरियाणा-कोरिया बिजनेस कनेक्ट में उपस्थित होंगे। इस मौके पर जंग वोन जू द्वारा इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का स्वागत और सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया गया, जिसे मुख्यमंत्री ने सहज स्वीकार किया। इस अवसर पर हरेरा और विदेश सहयोग विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments