मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान की ख़ुदकुशी के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत का फैसला शुक्रवार को सामने आया है। इस मामले में कोर्ट ने मुख्य आरोपी और अभिनेता सूरज पंचोली को बरी कर दिया है। सूरज पंचोली अपनी मां जरीना वहाब के साथ सीबीआई कोर्ट पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया और फोटोग्राफर्स ने उन्हें घेर लिया। अब 10 साल बाद अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे को इस मामले में राहत मिली है।
बता दें कि निशब्द और गजनी जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली 25 साल की जिया खान ने वर्ष 2013 में मुंबई के जुहू स्थित फ्लैट में सुसाइड कर लिया था। एक्ट्रेस के घर से छह पेज का सुसाइड नोट भी मिला था। यह मामला 10 साल से कोर्ट में चल रहा था। एक्ट्रेस की मां राबिया खान पिछले 10 सालों से अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग कर रही हैं। जिया खान की मां आज भी न्याय की गुहार लगा रही हैं। इस मामले में जिया के बॉयफ्रेंड और एक्टर सूरज पंचोली को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली पर जिया को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगा था।
पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था लेकिन 21 जून 2013 को सूरज पंचोली की जमानत अर्जी खारिज कर दी गई। उसके बाद, अभिनेता को आखिरकार 1 जुलाई 2013 को जमानत पर रिहा कर दिया गया। जिया खान की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने कहा कि एक्ट्रेस की मौत दम घुटने से हुई है। यानी ये मौत सुसाइड से हुई है। जिया की मां राबिया खान अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए पिछले 10 साल से कोर्ट में लड़ाई लड़ रही हैं, सूरज पंचोली पर कई गंभीर आरोप लगा रही हैं। राबिया खान ने अपनी बेटी की मौत के मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी। करीब एक साल बाद हाईकोर्ट ने इस मामले को सीबीआई को सौंपने का निर्देश दिया था।
आदित्य पंचोली ने राबिया खान पर 100 करोड़ की मानहानि का मुकदमा किया
सूरज पंचोली के पिता और मशहूर अभिनेता आदित्य पंचोली ने 2014 में जिया खान की मां राबिया खान के खिलाफ 100 करोड़ की मानहानि का मुकदमा दायर किया था। वहीं, 2016 में सीबीआई ने जिया खान की मौत के मामले में हत्या से इनकार किया था। उन्होंने कहा कि मौत आत्महत्या के कारण हुई है। दूसरी ओर राबिया खान ने कहा कि यह हत्या और साजिश है।