अमेठी । केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। ईरानी ने साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और अन्य नेताओं की मौजूदगी में नामांकन दाखिल करने से पहले गौरीगंज में भाजपा कार्यालय से एक रोड शो किया। जिलाधिकारी के आदेश पर रोड शो को कलेक्ट्रेट से करीब 200 मीटर पहले ही रोक दिया गया। रोड शो में यूपी के मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह और ईरानी के पति जुबिन ईरानी भी शामिल हुए। 2019 में स्मृति ईरानी ने अमेठी से राहुल गांधी को हराया था।
रोड शो के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कह कि कांग्रेस का कोई प्रत्याशी यहां नहीं आ रहा है। मुझे मालूम पड़ा है बड़ी संख्या में यहां यदुवंशी भी रहते हैं। मैं सभी यदुवंशियों से कहना चाहता हूं आप सब भाग्यशाली हो, पांच हजार साल पहले भी भगवान कृष्ण ने पूरे जीवन धर्म की लड़ाई लड़ी। आज हमारे सामने पुनः वो समय आया है। जब भगवान राम का आनंद आया है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि आपने हम सबकी शोभा बढ़ाई है और अब आप अपना आर्शीवाद दें। अमेठी से ऐसा बिगुल बजे की इसकी गुंजन पूरे विश्व में हो।