मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 120 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं और किसी भी वक्त उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने की संभावना है। बीजेपी ने इस साल उम्मीदवारों में बड़े फेरबदल के संकेत दिए हैं। खास तौर पर मुंबई के 16 में से 10 विधायकों पर तलवार लटकी हुई मानी जा रही है। यह तय है कि इनमें से 6 को दोबारा मौका नहीं मिलेगा। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने मुंबई में 17 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 16 सीटों पर जीत हासिल की थी। चर्चा है कि इन 16 में से 6 विधायकों पर गाज गिरेगी।
कहा जा रहा है कि बोरीवली से सुनील राणे, दहिसर से मनीषा चौधरी, वर्सोवा से भारती लवकर, घाटकोपर पश्चिम से राम कदम, घाटकोपर पूर्व से पराग शाह और सायन कोलीवाड़ा से विधायक कैप्टन तमिल सेलवन को दोबारा उम्मीदवार नहीं बनाया जाएगा। वहीं गोरेगांव सीट से विधायक विद्या ठाकुर की उम्मीदवारी भी खतरे में मानी जा रही है। दरअसल बोरीवली, दहिसर, घाटकोपर पूर्व और पश्चिम जैसे चार निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा की अच्छी पकड़ है।
पार्टी इन सीटों पर नए चेहरे देने की कोशिश कर रही है। सूत्रों की मानें तो भाजपा आलाकमान इस साल मुंबई-ठाणे समेत समूचे राज्य में उम्मीदवारों का चयन काफी गंभीरता से कर रही है। भाजपा ने कई तरह के सर्वे करवाकर नामों को फाइनल कर रखा है। अपनी सहयोगी पार्टियों से कुछ सीटों पर जो अंदरखाने मनभेद चल रहे हैं, उसे दूर करके जल्द ही उम्मीदवारों की सूची घोषित कर देगी। लेकिन इतना तय है कि इस बार कई वर्तमान विधायकों का पत्ता काटने वाला है।