HomeNational Newsसिद्धारमैया 20 को लेंगे सीएम पद की शपथ, डीके शिवकुमार होंगे डिप्टी...

सिद्धारमैया 20 को लेंगे सीएम पद की शपथ, डीके शिवकुमार होंगे डिप्टी सीएम

नई ‎दिल्ली । कर्नाटक में नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को बेंगलुरु में होगा। इसमें सिद्धारमैया मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे जब‎कि डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम पद की शपथ ग्रहण करेंगे। गौरतलब है ‎कि कर्नाटक में सीएम को लेकर लगातार चार दिनों तक मंथन चला इसके बाद कांग्रेस हाइकमान ने फैसला ले लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे। साथ ही डी.के. शिवकुमार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

यहां यह बात गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक सरकार के गठन के लिए आम सहमति जताई। वहीं कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक आज 18 मई को शाम 7 बजे बेंगलुरु में बुलाई गई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के केंद्रीय पर्यवेक्षकों को सीएलपी बैठक के लिए बेंगलुरु पहुंचने के लिए कहा गया है। इससे पहले बुधवार को कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि अगले मुख्यमंत्री के बारे में आज या कल फैसला किया जाएगा और 72 घंटे के भीतर नया मंत्रिमंडल बन जाएगा।

गौरतलब है ‎कि बुधवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों की कांग्रेस हाइकमान के साथ बैठकों का लंबा सिलसिला चलता रहा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के बीच कई दौर की चर्चा हुई। बैठक में डीके शिवकुमार को भी सहमति बनाने के लिए बैठाया गया था। इससे पहले दिन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार और वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर साझा समझौते की खबरें आईं। दावा किया गया कि बेंगलुरु में शपथ ग्रहण की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। देर रात खबर आई है कि अगले मुख्यमंत्री पर सहमति बन गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments