HomeNational News शिंदे ने दिया विधायकों-सांसदों को भरोसा, नहीं दूंगा इस्तीफा, 2024 में भी...

 शिंदे ने दिया विधायकों-सांसदों को भरोसा, नहीं दूंगा इस्तीफा, 2024 में भी रहूंगा CM

मुंबई। महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार द्वारा अपने करीब 35 विधायकों के शिंदे-फडणवीस सरकार को समर्थन देने और उपमुख्यमंत्री पद शपथ लेने के बाद यह चर्चा जोर पकड़ ली है कि क्या एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने रहेंगे ? इन सवालों को सीएम शिंदे ने बेमतलब करार दिया है। सीएम शिंदे ने कहा है कि 2024 में भी वह सीएम बने रहेंगे। इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं उठता है। उन्होंने अपने समर्थक विधायकोंसांसदों को यह भरोसा दिया है। उन्होंने इस बयान में कहा है कि समर्थक उनके इस्तीफे की खबरों पर ज्यादा ध्यान न दें। मालूम हो कि जब से अजित पवार ने महाराष्ट्र में अपने समर्थक विधायकों के साथ सरकार में शामिल हुए हैं तभी से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि एकनाथ शिंदे सीएम पद से हट सकते हैं।

सीएम शिंदे ने अपने विधायकों से कहा है कि अगले चुनाव में उनके 50 से ज्यादा विधायक चुनाव जीतें इसके लिए वे प्रयास करेंगे। बुधवार देर शाम सीएम एकनाथ शिंदे ने अपने सभी विधायकों, मंत्रियों और सांसदों के साथ बैठक की। इस बैठक के बाद उधोग मंत्री उदय सामंत ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि सीएम शिंदे ने सभी को संगठन को और भी मजबूत करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि उनके विधायकों में नाराजगी नहीं है और इस तरह की सभी खबरें झूठी हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि अगले साल लोकसभा और विधानसभा चुनाव सीएम शिंदे के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. बैठक के दौरान लोकसभा और विधानसभा सत्र पर चर्चा की गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments