HomeNational News सत्यपाल मलिक का केंद्र पर निशाना : ED-CBI से घबराने की जरूरत...

 सत्यपाल मलिक का केंद्र पर निशाना : ED-CBI से घबराने की जरूरत नहीं,भाजपा की हार तय

नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। सत्यपाल मलिक ने ट्वीट कर कहा कि, मैं सभी नेताओं से कह रहा हूं कि आपको ईडी और सीबीआई से घबराने की जरूरत नहीं है। सच का डटकर मुकाबला कीजिए। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा की हार तय है। फिर मोदी जी और उनके सहयोगियों की जांच करवा लेना।

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि, केंद्र सरकार के इन एजेंसियों का आप सभी बहादुरी के साथ सामना कीजिए। छह महीने के बाद इनकी हार तय है। उसके बाद अधिकारियों को भी पता लग जाएगा कि अब चला चली का बेला आ गया है, इसलिए कुछ करने की जरूरत नहीं है। उसके बाद सत्ता में बैठे भाजपा वालों की ही जांच हो जाएगी। सत्यपाल मलिक ने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को लेकर पूछे एक सवाल के जवाब में विवादित बयान देते हुए कहा कि उनके परिवार को थाने में मैंने कई बार छुड़वाया है। यदि संजीव बालियान में हिम्मत है तो वो पार्टी छोड़कर सरवाइव कर दिखाएं।

विपक्ष के प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं ने अगले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा उनके दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को एकजुट होकर चुनौती देने का शुक्रवार को संकल्प लिया और वे अब अगले महीने शिमला में आगे के कदमों पर मंत्रणा करेंगे। दूसरी तरफ, आम आदमी पार्टी (आप) ने विपक्षी एकजुटता की इस पूरी कवायद पर यह कहकर एक तरह का प्रश्नचिह्न भी लगा दिया कि दिल्ली से संबंधित केंद्र के अध्यादेश पर कांग्रेस के अपना रुख स्पष्ट करने तक वह उसकी मौजूदगी वाली किसी भी विपक्षी बैठक में शामिल नहीं होगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मेजबानी में यह बैठक मुख्यमंत्री के आवास 1 अणे मार्ग पर हुई, जिसमें 15 दलों के करीब 30 विपक्षी नेताओं ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments