जलगांव। महाराष्ट्र में शिवसेना सरकार महज पंद्रह दिनों की है, यह दावा प्रवक्ता संजय राउत ने किया है। गौरतलब है कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे आज महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पचोरा में पार्टी की एक रैली में भाषण देने वाले हैं और उससे पहले ही पार्टी ने दावा किया है कि राज्य में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार 15 दिनों में गिर जाएगी। शिवसेना (यूबीटी) के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने जलगांव में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ‘शिंदे सरकार का डेथ वारंट, सरकार 15 दिनों में गिर जाएगी।’
राउत ने कहा कि ‘मैंने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि शिंदे सरकार 15 दिनों में गिर जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई स्थगित हो गई। अब जब अदालत का फैसला आ जाएगा, तो शिंदे सरकार गिर जाएगी।’ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय राउत ने इससे पहले शनिवार को दावा किया था कि भाजपा ने मुख्यमंत्री से अपना बोरिया बिस्तर बांध लेने को कहा है। वह एनसीपी नेता अजीत पवार की इस टिप्पणी पर मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे कि वह मुख्यमंत्री पद के लिए दावा करने के लिए तैयार हैं।
गौरतलब है कि पिंपरी चिंचवाड़ में सकाल समूह से एक इंटरव्यू के दौरान अजीत पवार ने कहा था कि ‘न केवल 2024 में, बल्कि अब भी मैं मुख्यमंत्री पद के लिए दावा करने के लिए तैयार हूं। इस बीच जब उद्धव ठाकरे आज जलगांव के पचोरा में पार्टी की एक रैली को संबोधित करने के लिए तैयार हैं, तो जलगांव में शिवसेना के दोनों गुटों के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है। शिवसेना के शिंदे से ताल्लुक रखने वाले महाराष्ट्र के जल आपूर्ति मंत्री गुलाबराव पाटिल ने कहा कि उनका खेमा पथराव कर उद्धव ठाकरे की रैली को विफल कर सकता है।