हैदराबाद । हार्ट अटैक के गंभीर मामले बच्चों में देखे जा रहे हैं। हाल में एक 10वीं की छात्रा की हार्ट अटैक से मौत हो गई। छात्रा अपनी स्कूटी से स्कूल जा रही थी तभी अचानक सड़क पर गिर गई। महज 16 साल की श्री निधि अटैक की घटना ने सभी को चौंका दिया है। अटैक के तुरंत बाद श्री निधि को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। दूसरे अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टरों ने निधि को मृत घोषित कर दिया। रामरेड्डी मंडल के सिंगारपल्ली गांव की रहने वाली श्री निधि स्कूली पढ़ाई के लिए कामारेड्डी में रहती थी। परिजनों का कहना है कि श्री निधि को सीने में दर्द हुआ था और वह गिर पड़ी। यह घटना स्कूल के एकदम पास ही हुई थी।
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत ही श्री निधि को अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। एक स्कूल टीचर को भी श्री निधि के गिरने की जानकारी मिली थी। श्री निधि का चेकअप करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि छात्रा को सीपीआर दिया गया। लेकिन कोई रेस्पॉन्स नहीं मिला। इसके बाद दूसरे अस्पताल को रेफर किया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना के कारण स्कूल में शोक की लहर है। हर कोई इस घटना से हैरान है कि आखिर कैसे 16 साल की छात्रा को हार्ट अटैक आ गया। श्री निधि की फिटनेस भी ठीक थी। ऐसे में उसे अटैक आने की घटना ने सभी को चौंका दिया है। मौत के बाद उसके शव को उनके पैतृक गांव ले जाया गया।