HomeSportसचिन और लारा के नाम हुए सिडनी मैदान के एक-एक गेट 

सचिन और लारा के नाम हुए सिडनी मैदान के एक-एक गेट 

नई दिल्ली : सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) ने महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन पर उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए एक गेट का नाम सचिन कर दिया है। इससे पहले महान भारतीय बल्लेबाज तेंदुलकर ने विदेशी धरती पर एससीजी को अपना पसंदीदा क्रिकेट मैदान बताया था। तेंदुलकर ने एससीजी द्वारा जारी बयान में कहा, ‘भारत के बाहर सिडनी क्रिकेट मैदानमेरा पसंदीदा मैदान रहा है। ऑस्ट्रेलिया के 1991-92 में मेरे पहले दौरे से ही लेकर एससीजी से मेरी कुछ खास यादें जुड़ी हैं। उन्होंने एससीजी में पांच टेस्ट मैचों में 157 की औसत से 785 रन बनाए जिसमें उनका सबसे अधिक स्कोर नाबाद 241 रन रहा है।

एससीजी में इससे पहले वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा के 277 रन की पारी के 30 साल पूरे होने पर भी उनके नाम के एक गेट का अनावरण किया गया था। इन दोनों गेट का अनावरण एससीजी के अध्यक्ष रॉड मैकगियोच और सीईओ केरी माथेर तथा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉक्ले ने किया। ऐसे में खिलाड़ी अब लारा-तेंदुलकर गेट से मैदान में प्रवेश करेंगे।इन दोनों ही गेट पर एक पट्टिका भी लगाई गई है जिस पर इन दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धियां और एससीजी में उनके रिकॉर्ड के बारे में बताया गया है। तेंदुलकर ने कहा, ‘यह बड़े सम्मान की बात है कि एससीजी पर प्रवेश करने के लिए खिलाड़ी उस गेट का उपयोग करेंगे जिसका नाम मेरे और मेरे अच्छे दोस्त ब्रायन के नाम पर रखा गया है। मैं इसके लिए एससीजी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का आभारी हूं। जल्द ही एससीजी का दौरा करूंगा। लारा ने कहा, ‘मैं सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से मिली इस मान्यता से बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि सचिन भी ऐसा महसूस कर रहे होंगे।

अब भी करोड़ों की कमाई कर रहे सचिन – तेंदुलकर को संन्यास लिए एक दशक हो गया है। 24 साल के सबसे लंबे अंतराष्ट्रीय करियर वाले सचिन अब 50 साल के हो गए है। उन्होंने अपने करियर में कई रिकॉर्ड बनाए हैं। खेल को अलविदा कहने के बाद भी सचिन कमाई के मामले में काफी आगे हैं। वह नाम कंपनियों के ब्रांड एंडोर्समेंट सहित अन्य कई साधनों से करोड़ों रुपये कमा रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार सचिन की कुल कमाई करीब 175 मिलियन डॉलर यानी 1436 करोड़ रुपये है। सचिन के संन्यास के बाद भी बड़े-बड़े ब्रांड अभी भी उनके नाम पर भरोसा करते हैं और उन्हें अपने विज्ञापनों में लेने को तैयार रहते हैं। सचिन को अवीवा , पेप्सी सहित कई नाम कंपनीयों के विज्ञापन में देखा जाता है। इसके अलावा जियो सिनेमा के भी वह ब्रांड एंबेसडर हैं।

सचिन के पास मुंबई के पॉश बांद्रा इलाके में एक आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत तकरीबन 100 करोड़ रुपये बताई जाती है। इसके अलावा उनके पास केरल में भी एक बंगला है। वहीं मुंबई के बांद्रा के कुर्ला कॉन्प्लेक्स में उनके पास एक लग्जरी फ्लैट भी है। उनके पास बीएमडब्ल्यू सहित एक से बढ़कर एक महंगी और लग्जरी कारें हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments