HomeSportविश्वकप के लिए सहज रुप से तैयारी कर रहे रोहित

विश्वकप के लिए सहज रुप से तैयारी कर रहे रोहित

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि वह अपनी धरती पर होने वाले विश्वकप के लिए सहज रुप से तैयारी कर रहे हैं जिससे कि किसी प्रकार का दबाव न पड़े। रोहित के अनुसार वह उन बातों से दूर रहेंगे जिससे प्रदर्शन प्रभावित होता है। उन्होंने कहा, ‘मैं उस चरण में जाना चाहता हूं जिसमें मैं 2019 विश्व कप से पहले था। पिछले टूर्नामेंट में रोहित ने पांच शतक के साथ सबसे अधिक 648 रन बनाये थे। रोहित ने कहा, ‘मैं मानसिक रूप से काफी अच्छी स्थिति में था और टूर्नामेंट के लिए काफी अच्छी तैयारी की थी।

उन्होंने कहा, ‘मैं अच्छी लय, मानसिकता में था। मैं इस बार भी उसी लय को वापस लाना चाहता हूं और मेरे पास ऐसा करने के लिए अभी पर्याप्त समय है। उन सही चीजों को दोहराने की कोशिश कर रहा हूं जो एक क्रिकेटर और एक व्यक्ति के रूप में 2019 विश्व कप से पहले मैं कर सकता था। विश्व कप का परिणाम काफी चीजें बदल सकता है पर रोहित ने कहा कि एक महीने में सभी कुछ बदल नहीं सकता।उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि एक परिणाम या एक चैंपियनशिप एक व्यक्ति के रूप में मुझे बदल सकती है।

मैं एक व्यक्ति के रूप में पिछले 16 साल में नहीं बदला हूं। मुझे नहीं लगता कि इसमें किसी बदलाव की जरूरत है। रोहित ने कहा, ‘ध्यान इस पर रहेगा कि अगले दो महीनों मैं अपने और टीम के लिए अपने लक्ष्यों को कैसे हासिल कर सकता हूं। कोई व्यक्ति एक या दो महीने में बदल नहीं सकता। रोहित ने 30 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय, 10 टेस्ट और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक की मदद से 17000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं संख्या में अधिक विश्वास नहीं रखता। आपको स्वयं रहना चाहिए और आने वाले समय का आनंद उठाना चाहिए। इस तरह के लम्हें में रहने का प्रयास करो। मैं इस बारे में सोच रहा कि मुझे किस चीज से खुशी मिलेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments