नई दिल्ली । तेलंगाना में कांग्रेस को भारी जीत दिलाने वाले रेवंत रेड्डी को औपचारिक रूप से कांग्रेस विधायक दल का नेता चुन लिया गया। शपथ समारोह गुरुवार को होगा। रेवंत रेड्डी के नाम का ऐलान होते ही सीएम पद को लेकर चल रहे तमाम अटकलों पर विराम लग गया।
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के पूरे कैंपेन और जीत के बाद साफ हो गया था कि तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी ही सीएम फेस हैं। रेवंत रेड्डी तेलंगाना में कांग्रेस के इलेक्शन कैंपेन का चेहरा और आवाज थे। उन्हें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वॉड्रा का समर्थन भी था। ऐसे में वो अघोषित रूप से सीएम कैंडिडेट थे।रेवंत रेड्डी ने अपने करीबियों को उम्मीदवार बनाने में कड़ी मेहनत की थी। वह अच्छी तरह जानते थे कि अगर उनके पास पर्याप्त संख्याबल नहीं है, तो उन्हें अपनी ही पार्टी में कोई मौका नहीं मिलेगा। अब उनके समर्थकों का कहना है कि रेवंत रेड्डी के पास करीब 42 विधायक हैं।
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के ज़रिये चुनाव लड़ने की प्रेरणा देने का श्रेय देने वाले रेवंत रेड्डी का जन्म महबूबनगर जिले के कोंडारेड्डी पल्ली में 8 नवंबर, 1969 को हुआ था। छात्र जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य रहे रेवंत वर्ष 2006 में स्थानीय राजनीति में उतरे थे, और पहली बार में ही निर्दलीय के तौर पर मिडजिल मंडल से चुने गए। अगले ही साल, यानी 2007 में वह निर्दलीय के तौर ही पहली बार विधान परिषद सदस्य चुने गए।