HomeNational Newsकमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपए तक कटौती

कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपए तक कटौती

नई दिल्ली । तेल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में देशभर में कटौती की है। दिल्ली में इसमें 100 रुपए की कटौती हुई है। वहीं अन्य महानगरों में 93 रुपए के आसपास की कटौती की गई है। दिल्ली में अब 19 किलो वाला सिलेंडर 1680 रुपए का मिलेगा जो अब तक 1780 रुपए में मिल रहा था। ये कीमतें 1 अगस्त से लागू हो गई हैं। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने अपनी वेबसाइट पर नए रेट अपडेट कर दिए हैं। अन्य महानगरों की बात करें तो कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर 1895.50 रुपए की जगह 1802.50 रुपए का मिलेगा। इसके बाद मुंबई में 1733.50 रुपए की बजाय अब 19 किलो का गैस सिलेंडर 1640.50 रुपए में मिलेगा।

चेन्नई में 1945 रुपए का मिलने वाला सिलेंडर अब 1852.50 रुपए (92.50 रुपए की कटौती) का हो गया है। गौरतलब है कि कोलकाता और मुंबई में गैस सिलेंडर के दाम में 93 रुपए की कटौती हुई है। पटना में 2,055 रुपए की बजाय पर अब कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1962 रुपए का मिलेगा। चंडीगढ़ में इसकी कीमत 1792 रुपए से घटकर 1699.50 रुपए पर पहुंच गई है। हालांकि, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। घरेलू रसोई गैस 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसकी कीमत 1 मार्च 2023 के बाद कोई बदलाव नहीं किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments