HomeHaryana Newsजीवन में आगे बढ़ने के लिए पढ़ना जरूरी - राज्यपाल

जीवन में आगे बढ़ने के लिए पढ़ना जरूरी – राज्यपाल

चंडीगढ़- हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि जीवन मे शिक्षा का बड़ा महत्व है। जो जितना पढ़ेगा, जीवन में उतना ही आगे बढ़ेगा। शिक्षा व्यक्ति का बौद्धिक विकास करती है, जिससे व्यक्ति हर क्षेत्र में कामयाबी प्राप्त करता है। महामहिम राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय रविवार को सिरसा के गांव दड़बी में बने होजरी क्लस्टर का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने होजरी में उत्पादन, निर्मित सामान आदि का अवलोकन करते हुए कारीगरों से बातचीत की। राज्यपाल ने दड़बी गांव के ‘फ्लावर मैन’ से प्रसिद्ध रामजी का निस्वार्थ भाव से कार्य के लिए उनको बधाई दी।

ग्रामीणों से संवाद करते हुये राज्यपाल ने कहा कि ग्रामीण विकास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनेकों योजनाएं क्रियान्वित की है। इस दौरान ग्रामीणों से राज्यपाल ने योजनाओं के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों ने स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री किसान बीमा योजना आदि योजनाओं के बारे में बताते हुये कहा कि उन सभी को इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है। राज्यपाल ने किसानों को जागरूक बनने पर बल देते हुए उन्हें प्राकृतिक खेती की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सिरसा का दड़बी गांव बागवानी में अग्रणी है, जोकि बहुत ही खुशी की बात है। प्रदेश के अन्य गांव भी प्रेरणा ले और बागवानी को अपनाएं।

राज्यपाल ने महिला स्वयं सहायता समूह बातचीत करते हुए कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह बेहतर कार्य कर रही है ग्रामीणों को चाहिए कि वे महिला सशक्तिकरण में सहयोगी बनकर इनकी मदद करें उन्होंने कहा कि महिलाएं शिक्षित बने और आगे बड़े महिलाएं जितनी आगे बढ़ेंगे देश उतने उन्नति करेगा। राज्यपाल ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए उनसे गांव के विकास व योजनाओं के क्रियान्वयन बारे में जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव की समस्याओं के बारे में बताया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments