HomeSportऋषभ की खेल में वापसी को चमत्कार मानते हैं रवि शास्त्री

ऋषभ की खेल में वापसी को चमत्कार मानते हैं रवि शास्त्री

मुबंई : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि जिस प्रकार से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भीषण कार हादसे के बाद वापसी की है वह किसी चमत्कार से कम नहीं है। ऋषभ ने एक साल से भी अधिक समय के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। शास्त्री ने हादसे के बाद के समय में याद करते हुए कहा कि जब उन्होंने ऋषभ को अस्पताल में देखा था तब उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वह वापसी कर पायेंगे। उस समय उनके पूरे शरीर पर चोट के निशान थे। ऐसे में उनकी सफल वापसी चमत्कार ही कही जाएगी। इस आक्रामक क्रिकेटर पंत ने आईपीएल के पिछले सत्र में से खेल में वापसी करने के बाद दलीप ट्रॉफी से लाल गेंद प्रारूप में भी अच्छा प्रदर्शन किया। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी वह भारतीय टीम में शामिल थे।

शास्त्री ने कहा, ‘अगर आपने भी उसे तब देखा होता तो आप उससे दोबारा क्रिकेट खेलने की उम्मीद नहीं करते। मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा। वह बहुत दर्द की स्थिति में था। उसके चोटिल होने के एक महीने बाद मैं उसे अस्पताल में देखने गया था। उसे काफी चोट लगी थी और पूरे शरीर पर चोट के निशान थे। शास्त्री ने कहा, ‘उसका एक बड़ा ऑपरेशन हुआ था और हर जगह टांके लगे थे। उस स्थिति से ठीक होकर क्रिकेट खेलना एक चमत्कार है। फिर आगे बढ़ना और विश्व कप विजेता टीम में खेलना और टेस्ट टीम का हिस्सा बनना वास्तव में और भी उल्लेखनीय उपलब्धि है।

ऑस्ट्रेलिया में इस बल्लेबाज का औसत 62 का है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दो दौरे में टीम की सफलता में शानदार भूमिका निभाई थी। सड़क दुर्घटना की चोट से वापसी करने के बाद से वह अपने पहले वाले अंदाज में खेल रहे हैं। शास्त्री ने कहा, ‘वह शानदार लय के साथ ऑस्ट्रेलिया आया है। वह ऐसा खिलाड़ी जिसका खौफ ऑस्ट्रेलिया की टीम में है। जब वह अस्पताल में था तब हालांकि इस बात की बेहद कम संभावना थी कि वह इस दौरे का हिस्सा बनेगा। शास्त्री ने कहा, ‘अब जब आप उनसे बात करते हैं तो खेल के प्रति उनके मन में सम्मान और भी बढ़ जाता है। अपनी वापसी के बाद से वह इस खेल को और अधिक महत्व देता है। मैंने उसे टेस्ट क्रिकेट के मुताबिक फिटनेस हासिल करने के लिए काफी कड़ी मेहनत करते हुए देखा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments