HomeNational Newsरामायण के लक्ष्मण को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्यौता,...

रामायण के लक्ष्मण को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्यौता, हुए खुश

नई दिल्ली । 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले शुक्रवार से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भव्य कायर्क्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने वाले हैं। कार्यक्रम के लिए कई दलों के नेताओं से साथ बॉलीवुड और साउथ के कई कलाकारों को न्यौता गया है।

रामानंद सागर की ‘रामायण में राम और सीता का किरदार निभाने वाले दीपिका चिखलिया और अरुण गोविल को पहले ही न्यौता मिल चुका है, लेकिन शो में ‘लक्ष्मण’ की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी इस बात से खफा थे कि उन्हें इस पल का साक्षी होने के लिए न्यौता नहीं मिला। लेकिन, भव्य कार्यक्रम से पहले उन्हें न्यौता मिल गया है।

राम मंदिर जन्मभूमि कार्यक्रम के लिए राजनेताओं के अलावा, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, दीपिका चिखलिया, कंगना रनौत, अक्षय कुमार, रणदीप हुडा और अन्य जैसे बड़े सितारों को आमंत्रित किया गया है। रामानंद सागर की ‘रामायण’ के ‘लक्ष्मण’ कुछ वक्त पहले तक खफा थे, लेकिन अब उन्होंने अपनी नाराजगी को दूर कर लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments