HomeNational Newsरमण भल्ला ने दिया कांग्रेस को झटका, कई नेताओं के साथ थामा...

रमण भल्ला ने दिया कांग्रेस को झटका, कई नेताओं के साथ थामा भाजपा का दामन

जम्मू। जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रमण भल्ला के भाई विनोद भल्ला अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए हैं। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने नए कार्यकर्ताओं का पार्टी में स्वागत किया और कहा कि जम्मू कश्मीर को बचाने के लिए भाजपा का जीतना बेहद जरूरी है। उन्होंने बीस सितंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जम्मू दौरे की पुष्टि करते हुए बताया कि वह शहर में रोड शो में हिस्सा लेंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा के लिए चुनाव सिर्फ विधायक चुनने तक सीमित नहीं है। जम्मू-कश्मीर के भविष्य, भाईचारे, शांति व सुरक्षा के लिए भाजपा का जीतना जरूरी है।

नए कार्यकर्ताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए रेड्डी ने कहा कि प्रदेश में मोदी सरकार के दस साल में बहुत बदलाव आया है। बुनियादी ढांचे के निर्माण से लेकर सार्वजनिक कल्याण योजनाओं, शांति सुरक्षा के मोर्चे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रांतिकारी व साहसी कदम उठाए। इनके कारण भारतीय जनता पार्टी आज हर किसी की पसंदीदा पार्टी बन गई है।उन्होंने दावा किया पार्टी पहले चरण में भारी बहुमत से जीतेगी। दूसरे व तीसरे चरण में प्रचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 20 सितंबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जम्मू आ रहे हैं। इसके साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे भी होंगे। संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने रमण भल्ला के भाई विनोद भल्ला, ब्लाक विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिलीप कुमार व उनके समर्थकों का भाजपा में स्वागत किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments