HomeNational News राजनाथ सिंह ने रडार स्टेशन की रखी आधारशिला 

 राजनाथ सिंह ने रडार स्टेशन की रखी आधारशिला 

हैदराबाद । केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को दमगुडेम वन क्षेत्र में भारतीय नौसेना के बहुत कम आवृत्ति (वीएलएफ) रडार स्टेशन की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि नौसेना के वीएलएफ स्टेशन में जब परिचालन शुरू होगा तब यह समुद्री बलों के लिए महत्वपूर्ण होगा। यह देश में नौसेना का दूसरा वीएलएफ संचार ट्रांसमिशन स्टेशन है। तेलंगाना सरकार की ओर से कहा गया है कि तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में आईएनएस कट्टाबोम्मन रडार स्टेशन अपनी तरह का पहला स्टेशन था। इस मौके पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी, केंद्रीय मंत्री बंदी संजय कुमार और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। केंद्रीय मंत्री राजनाथ ने कहा कि मैं, इस वीएलएफ स्टेशन के निर्माण से जुड़े हुए सभी लोगों को अपनी ओर से बधाई देता हूँ।

साथ ही मैं तेलंगाना सरकार और विशेषकर मुख्यमंत्री, रेड्डी जी का भी उनके विशेष योगदान के लिए धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि जब यह वीएलएफ स्टेशन अपने निर्माण के बाद कार्यात्मक हो जाएगा, तब यह हमारे समुद्री सेना के लिए अनेक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। केंद्रीय मंत्री राजनाथ ने कहा कि चाहे वह साधारण परिस्थिति हो या फिर असाधारण परिस्थिति, हर स्थिति में किसी भी कमांड सेंटर का उससे जुड़े हुए सभी लोगों के बीच सूचना के निर्बाध प्रवाह जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह एक सुखद संयोग है कि मंगलवार को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम की जन्म जयंती भी है। डॉ. कलाम ने भारत के रक्षा सेक्टर में जो महान योगदान किया है, उस योगदान को लंबे समय तक याद किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments