HomeNational Newsपश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के दौरान राजभवन रखेगा हिंसा की घटनाओं...

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के दौरान राजभवन रखेगा हिंसा की घटनाओं पर सीधे नजर

कोलकाता । पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के दौरान हिंसा होने के समाचार मिल रहे हैं। राज्यपाल सी.वी.आनंद बोस राज्य में जारी हिंसा और झड़पों की घटनाओं पर सीधे नजर रखने वाले हैं। उन्होंने इसके लिए कोलकाता में गवर्नर हाउस में एक शांति कक्ष खोलने का आदेश दिया है, ताकि चुनावों के दौरान होने वाली झड़पों और हिंसा की ताजा घटनाओं की सीधे रिपोर्ट की जा सकेंगी। राजभवन के सूत्रों ने कहा कि राज्यपाल ने शनिवार रात दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग के अपने दौरे से लौटने के तुरंत बाद इस पर निर्णय लिया।

शांति कक्ष के माध्यम से, राज्यपाल पंचायत चुनाव समाप्त होने और मतगणना प्रक्रिया पूरी होने तक दिन-प्रतिदिन की स्थिति की निगरानी कर सकेंगे। गवर्नर हाउस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में राज्यपाल के लगातार दौरे के क्रम में और चुनाव पूर्व बंगाल में आपराधिक धमकी पर नागरिकों से प्राप्त कई अभ्यावेदन के मद्देनजर, जवाब देने के लिए राजभवन में एक सहायता कक्ष खोला गया है।

गौरतलब है कि शांति कक्ष उचित कार्रवाई के लिए सरकार और राज्य चुनाव आयुक्त को मुद्दों का उल्लेख करेगा। इसमें एक ईमेल आईडी और फोन नंबर भी दिया गया है, इसके जरिए आम लोग हिंसा की घटनाओं की जानकारी राजभवन को दे सकेंगे। राज्यपाल ने कहा, दुर्भाग्य से कुछ इलाकों में मैंने लोकतंत्र की गिरावट देखी है। लेकिन मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि लोकतंत्र में डर की कोई गुंजाइश नहीं है। मैं राज्य के लोगों के साथ हूं। मैं अत्याचार, धमकी और हिंसा को बर्दाश्त नहीं करूंगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments