HomeNational Newsकिसान आंदोलन में घायल किसानों से राहुल गांधी ने की बात

किसान आंदोलन में घायल किसानों से राहुल गांधी ने की बात

नई दिल्ली । किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली बार्डर के पास लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच किसानों के धरना प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस की हर कोशिश, नाकाम हो रही है। पुलिस हालात बेकाबू देख किसानों पर आंसू गैस के गोले और पानी के बौछारें भी की। इस दौरान कई किसान घायल भी हुए। घायल किसानों से कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने फोन पर बात की। इसके पहले राहुल गांधी ने कहा था कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार आएगी तब किसानों को एमएसपी को कानूनी गारंटी दी जाएगी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रिटायर्ड फौजी और किसान गुरमीत सिंह से बात की हैं, 17 साल फौज में रहे, फिलहाल किसानी करते हैं। दिल्ली और हरियाणा में इन दिनों पुलिस और किसानों के बीच जमकर भिड़ंत देखने को मिल रही है। किसान दिल्ली में दाखिल होने की लगातार पुरजोर कोशिश कर रहे हैं, वहीं पुलिस की ये कोशिश है कि उन्हें दिल्ली से जितना दूर हो सके उतना दूर रखे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments