HomeNational Newsराहुल गांधी ने बैंगलुरु में की बस से यात्रा, छात्रों और कामकाजी...

राहुल गांधी ने बैंगलुरु में की बस से यात्रा, छात्रों और कामकाजी महिलाओं से बात की

बैंगलुरु । कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को यहां कॉलेज के छात्रों और कामकाजी महिलाओं से बातचीत की। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल कनिंघम रोड पर स्थित ‘कैफे कॉफी डे’ पर रुके और कॉफी पी। बैंगलुरु महानगर परिवहन निगम (बीएमटीसी) बस स्टॉप के समीप उन्होंने कॉलेज के छात्रों और कामकाजी महिलाओं से बात की। पार्टी नेताओं ने बताया कि इसके बाद उन्होंने बीएमटीसी बस से यात्रा की और कर्नाटक के लिए उनके विचार समझने के इरादे से महिला यात्रियों से बातचीत की।

उन्होंने बताया कि आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमत, ‘गृहलक्ष्मी’ योजना (घर की महिला मुखिया के लिए 2 हजार रुपये प्रति माह) और बीएमटीसी तथा केएसआरटीसी (कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम) बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की कांग्रेस की गारंटी सहित कई विषयों पर खुलकर चर्चा की। महिलाओं ने उन्हें परिवहन की समस्या के बारे में और बढ़ती कीमतों से उनके बजट पर पड़ते असर के बारे में बताया। राहुल गांधी इसके बाद बस से लिंगाराजापुरम में उतरे जहां उन्होंने एक बार फिर बस स्टॉप पर महिलाओं से बात की। कर्नाटक में राहुल गांधी ने कई चुनावी रैलियों को संबोधित किया है। राज्य में मतदान 10 मई को है तथा मतों की गिनती 13 मई को होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments