HomeNational News38 साल बाद फिर फारूक अब्दुल्ला से मिले राहुल गांधी और........बन गई...

38 साल बाद फिर फारूक अब्दुल्ला से मिले राहुल गांधी और……..बन गई बात

नई दिल्ली । राहुल गांधी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ कश्मीर दौरे पर गए। वहां उन्होंने नैशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) चीफ फारूक अब्दुल्ला और उनके पुत्र उमर से मुलाकात की। 38 साल पहले राहुल गांधी इन्हीं अब्दुल्ला परिवार से कश्मीर में मिले थे। तब राहुल गांधी की उम्र 16 वर्ष थी। पिता राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री थे। राजीव पूरे परिवार के साथ कश्मीर गए थे। राहुल के सिवा उनकी मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी भी साथ थीं। 38 साल पहले गुलमर्ग में खिंचाई एक तस्वीर में अब्दुल्ला और गांधी परिवार साथ दिखे थे।

राहुल गांधी के परिवार के कश्मीर दौरे का लंबा इतिहास रहा है। पहले प्रधानमंत्री और राहुल के परनाना जवाहर लाल नेहरू अक्सर कश्मीर जाया करते थे। फिर जवाहर की बेटी और राहुल की दादी इंदिरा गांधी भी छुट्टियां बिताने नियमित तौर पर कश्मीर जाया करती थीं। हालांकि, कश्मीर जितना जवाहर जाते थे, उतना इंदिरा नहीं। फिर 1986 में राजीव गांधी पूरे परिवार के साथ कश्मीर गए थे। तब राजीव देश के प्रधानमंत्री थे और फारूक राज्य के मुख्यमंत्री। तब फारूक के व्यक्तिगत निमंत्रण पर गए राजीव के साथ राहुल भी थे। राहुल उसके बाद कई बार कश्मीर जा चुके हैं।

दरअसल, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने एनसी के साथ गठबंधन कर ली। दोनों, विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया के हिस्सा हैं। हालांकि, लोकसभा चुनावों में दोनों दलों ने अलग-अलग उम्मीदवार उतारे थे क्योंकि तब तालमेल नहीं हुआ था। इस कारण विधानसभा चुनावों के लिए खुद राहुल गांधी ने पहल की। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ श्रीनगर गए और वहां फारूक और उनके पुत्र उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments