HomeNational Newsसंगम में डुबकी लगाने आ रहे राहुल और प्रियंका गांधी,साधु-संतों से मिलकर...

संगम में डुबकी लगाने आ रहे राहुल और प्रियंका गांधी,साधु-संतों से मिलकर उनका आशीर्वाद भी लेंगे

प्रयागराज । प्रयागराज महाकुंभ में कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी हिस्सा लेने पहुंचे रहे हैं। दोनों नेता कांग्रेस के सेवा दल के शिविर में पहुंचने वाले है। सेवादल से जुड़े एक पदाधिकारी ने बताया कि राहुल गांधी का कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन वे संगम में स्नान करने और साधु-संतों से मिलकर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त करने वाले है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को संगम पहुंचने वाले और 29 जनवरी को होने वाली मौनी अमावस्या की तैयारियों का जायजा लेने वाले है। यह तिथि महाकुंभ में विशेष महत्व रखती है और लाखों श्रद्धालु इस दिन संगम में स्नान करने वाले है। लखनऊ में समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर योगी सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि सरकार के सभी आंकड़े फर्जी हैं और कुछ ट्रेनें खाली जा रही हैं। इसके जवाब में भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि अखिलेश के बयान का कोई आधार नहीं है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ दुनियाभर में लोकप्रिय है और लोग केवल भारत से ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी यहां आ रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments