बटाला: बटाला के नजदीक गांव डूडीपुर के एक और पंजाबी की अमेरिका में भयानक सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक युवक बेहतर भविष्य के लिए 3 साल पहले अमेरिका गया था। मृतक की पहचान गुरविंदर सिंह (31) के रूप में हुई है। वह अपनी विधवा मां का इकलौता बेटा था और उसके पिता की एक साल पहले मौत हो गई थी। मृतक अपने परिवार में विधवा मां, बहन, पत्नी और 2 बेटियां छोड़ गया है।
मृतक के पिता पंजाब रोडवेज में ड्राइवर के पद से सेवानिवृत्त थे और उन्होंने अपने बेटे गुरविंदर को बेहतर भविष्य के लिए कर्ज लेकर अमेरिका भेजा था। उसके बाद उनके पिता की मृत्यु हो गयी। ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने बताया कि गुरविंदर बहुत ही सज्जन युवक था और वह अपने परिवार के बारे में बहुत सोचता था, जो शायद भगवान को मंजूर नहीं था।
मृतक की पत्नी और मां ने बताया कि गुरविंदर से उनकी रोज फोन पर बात होती थी। इस घटना से एक दिन पहले गुरविंदर ने परिवार से फोन पर बात की थी। फिलहाल परिवार ने सरकार से अपील की है कि गुरविंदर का शव जल्द से जल्द परिवार के पास लाया जाए ताकि वे अपने बेटे को आखिरी बार देख सकें और अपने हाथों से उसका अंतिम संस्कार कर सकें।