चंडीगढ़ : पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने नये भर्ती 23 कोचों को नियुक्ति पत्र सौंपे। आज यहां पंजाब सिवल सचिवालय में अपने दफ़्तर में खेलो इंडिया सैंटर के लिए भर्ती किये कोचों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुये मीत हेयर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा पंजाब को खेल में देश का नंबर एक राज्य बनाने के लिए नयी खेल नीति बनाई गई है। इस खेल नीति को लागू करने की ज़िम्मेदारी विभाग के कोचों पर है जिन्होंने नये खिलाड़ी तैयार करके खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों के लिए तैयार करना है।
उन्होंने कोचों को बधाई देते हुये कहा कि वे अपने आवंटित सैंटरों में लगन और मेहनत के साथ काम करें और अच्छे नतीजे सामने लाएं। नियुक्ति पत्र हासिल करने वाले कोचों में एथलैटिक्स खेल के सात, कुश्ती के पाँच, फ़ुटबाल के चार, हाकी के दो और बैडमिंटन, मुक्केबाज़ी, साईकिलिंग और तलवारबाजी के एक-एक कोच हैं। इस अवसर पर खेल विभाग के विशेष मुख्य सचिव सरवजीत सिंह, डायरैक्टर हरप्रीत सिंह सूदन, डिप्टी डायरैक्टर परमिन्दर सिंह संधू और सहायक डायरैक्टर रणवीर सिंह भंगू भी उपस्थित थे।