मोगा– पंजाब पुलिस ने भगोड़े अमृतपाल सिंह को रविवार सुबह मोगा से गिरफ्तार कर लिया। अमृतपाल को रोडे गांव में एक गुरुद्वारे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी से पहले अमृतपाल गुरुद्वारे में प्रवचन दे रहा था। वह यहां अपने समर्थकों की भीड़ के साथ सरेंडर करना चाहता था। उसे बठिंडा एयरपोर्ट से फ्लाइट के जरिए असम की डिब्रूगढ़ जेल ले जाया जा रहा है। अमृतपाल पर एनएसए के तहत केस दर्ज है।
इससे पहले पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने भी पंजाब पुलिस को फटकार लगाई थी कि अमृतपाल के साथियों के पकड़े जाने पर पुलिस कैसे उन तक नहीं पहुंच पाई। अब बताया जा रहा है कि अमृतपाल ने सरेंडर कर दिया है। अमृतपाल पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था। वह कई बार सोशल मीडिया के जरिए वीडियो भी जारी कर चुका था।