HomePunjabपंजाब सरकार पटियाला में जल्द शुरू करेगी यूरोमिन लिक ब्लॉक्स प्लांट

पंजाब सरकार पटियाला में जल्द शुरू करेगी यूरोमिन लिक ब्लॉक्स प्लांट

चंडीगढ़ : एक विलक्षण पहल के तहत पंजाब के पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन विभाग द्वारा पटियाला जिले के रौणी गांव स्थित सरकारी कैटल ब्रीडिंग फार्म में जल्द ही यूरोमिन लिक (पशु चाट) प्लांट शुरू किया जाएगा।इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब के पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन मंत्री स गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि यूरोमिन लिक (यू.एम.एल.) या यूरिया-मोलासेस मल्टी-न्यूट्रिएंट ब्लॉक (यू.एम.एम.बी.) अत्यंत पौष्टिक हैं, ये ऊर्जा, प्रोटीन और खनिजों का समायोजन होने के कारण पशुओं के लिए महत्वपूर्ण और जीवनदायी आहार हैं। ये ब्लॉक्स पशुओं की शारीरिक स्थिति को बेहतर बनाने और उनकी गर्भधारण क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं।

स गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि कपूरथला जिले में यूरोमिन लिक ब्लॉक्स के लिए एक भंडारण इकाई स्थापित की जाएगी और राज्यभर में सरकारी सिविल पशु अस्पतालों/डिस्पेंसरियों के माध्यम से ये पशु चाट पशुपालकों को सस्ते दामों पर उपलब्ध कराई जाएगी।उन्होंने कहा कि यह तकनीक निम्न गुणवत्ता वाले चारे की पाचन क्रिया में सुधार करके पशुओं को विभिन्न प्रकार के पोषक तत्व प्रदान करने का एक सुविधाजनक और किफायती तरीका है। इसके अतिरिक्त, यह उत्पादन में वृद्धि करने, दूध उत्पादन बढ़ाने और गायों व भैंसों में प्रजनन क्षमता को और बेहतर बनाने में सहायक है।

पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन विभाग के प्रमुख सचिव राहुल भंडारी ने जोर देते हुए कहा कि यह पहल राज्य के पशुपालकों के लिए वरदान साबित होगी क्योंकि इससे दुधारू पशुओं की उत्पादकता बढ़ेगी, जिससे पशुपालकों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा। उन्होंने पशुपालकों से अपील की कि वे अपने क्षेत्र के पशु चिकित्सा अधिकारियों की सलाह के अनुसार अपने पशुओं के दैनिक चारे में इस तकनीक को अपनाएं, ताकि पशुओं को पोषणयुक्त और संतुलित आहार उपलब्ध कराकर उनकी सेहत और उत्पादकता में बढ़ोतरी की जा सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments