चंडीगढ़ – हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रोपर्टी आईडी से संबंधित समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। नागरिकों को सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में संबंधित विभागों के अधिकारी देरी ना करें। पात्र व्यक्तियों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ तत्परता से दें। यह बात डिप्टी सीएम ने फतेहाबाद में विभिन्न स्थानों आयोजित कार्यक्रमों में नागरिकों से संवाद व उनकी समस्याएं सुनते हुए कही। उन्होंने नागरिकों की समस्याओं, विभिन्न ग्राम पंचायतों व संस्थाओं द्वारा दिए गए मांग पत्र के समाधान करने बारे संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने फतेहाबाद के गुरु नानक पुरा मोहल्ला, बाबा विश्वकर्मा ऑटो मार्केट वेलफेयर सोसायटी द्वारा रखे गए मांग पत्र पर कहा कि प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि विशेष कैंप लगाकर प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित समस्याओं का समाधान करें। सिरसा में कई कार्यक्रमों में उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सिरसा शहर में पार्किंग की समस्या के निवारण के लिए मॉडल तैयार किया गया है, जिसमें दो पुराने सरकारी स्कूलों व एक पुलिस थाना भवन जोकि कंडम हो चुके हैं, को मिलाकर बाजार में पार्किंग प्रोजेक्ट की योजना तैयार की गई है। नगर परिषद संबंधी विभिन्न मांगों व समस्याओं के समाधान को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा सिरसा में मेडिकल कॉलेज निर्माण के टेंडर हो चुके हैं, जिस पर जल्द ही निर्माण की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का फसल खरीद प्रक्रिया समय पर पूर्ण करने पर फोकस है। अब तक प्रदेशभर की मंडियों से 57 प्रतिशत लिफ्टिंग हो चुकी है और 27 लाख मीट्रिक टन गेहूं हमारे गोदामों में पहुंच चुका है। लगभग सात हजार करोड़ रुपये किसानों के खाते में भेजे जा चुके हैं जिसमें लगभग 6200 करोड़ रुपये गेहूं तथा लगभग साढे 800 करोड़ सरसों के शामिल हैं। हमारा प्रयास है कि इस सप्ताह के अंत तक शेष लिफ्टिंग के कार्य को भी पूरा किया जाए तथा किसानों को शेष लगभग 4200 करोड़ रुपये भारत सरकार की हिदायतों के अनुसार उनके खाते में भेज दिया जाएगा।
जीएसटी कलेक्शन के बारे में पूछे गए सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने भारत सरकार द्वारा जारी आंकड़ों पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा की ग्रोथ रेट 16 प्रतिशत से बढ़कर 22 प्रतिशत हुई है। इससे सिद्ध होता है कि हरियाणा सरकार द्वारा किए गए बदलाव के कारण टैक्सेशन स्ट्रक्चर काफी मजबूत हुआ है। हिसार एयरपोर्ट के संबंध में उपमुख्यमंत्री ने बताया कि अक्टूबर माह के अंत तक लैंडिंग व अन्य व्यवस्थाएं कर दी जाएगी, आरसीएम में हिसार एयरपोर्ट को कवर किया गया। रीजनल कनेक्टिविटी में जो भी बोलीदाता आएंगे, उस आधार पर ही फ्लाइट शुरू की जाएगी। उपमुख्यमंत्री ने 2024 चुनाव के संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा कि वे राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं।